Monday, 26 February 2018

मिलें हैं जब से तुमसे

मिलें हैं जब से तुमसे
ख्याल कुछ और आता नहीं
इक तेरे सिवा, दिल को कोई भाता नहीं
जहाँ भी जाऊँ, इक तुझे याद करती हूँ
जहाँ भी देखूँ , बस तेरा चेहरा देखती हूँ
बातों में मेरी हर पल, सिर्फ तेरा ज़िक्र होता है
तू पास न हो कर भी, हर पल मेरे पास होता है
हवा सा है तू.... हर सांस में बसता है
पानी सा मेरी रग रग में बहता है
हवा की खुशबू से
अपनी मीठी मीठी बातों से
नशीली आँखों से
मेरे तन को बहकाया तूने
चुपके से दिल में घर बना के
मुझे अपना बनाया तूने
अपना बनाया तूने

Tuesday, 6 February 2018

Now and Forever

I was walking alone
When you entered my life
Held my hand and made me smile
I had walls around me
You came in
and sneakingly made your way through it
I was scared afraid
You embraced me
Comforted me
And carried on your shoulders
I was stone
You melted me and turned into a flower
I was lost and you found me
For everything you did
The bond we share
Feelings we carry
I have only one thing to say
I'm yours and you're mine
From now and forever