मिलें हैं जब से तुमसे
ख्याल कुछ और आता नहीं
इक तेरे सिवा, दिल को कोई भाता नहीं
जहाँ भी जाऊँ, इक तुझे याद करती हूँ
जहाँ भी देखूँ , बस तेरा चेहरा देखती हूँ
बातों में मेरी हर पल, सिर्फ तेरा ज़िक्र होता है
तू पास न हो कर भी, हर पल मेरे पास होता है
हवा सा है तू.... हर सांस में बसता है
पानी सा मेरी रग रग में बहता है
हवा की खुशबू से
अपनी मीठी मीठी बातों से
नशीली आँखों से
मेरे तन को बहकाया तूने
चुपके से दिल में घर बना के
मुझे अपना बनाया तूने
अपना बनाया तूने
ख्याल कुछ और आता नहीं
इक तेरे सिवा, दिल को कोई भाता नहीं
जहाँ भी जाऊँ, इक तुझे याद करती हूँ
जहाँ भी देखूँ , बस तेरा चेहरा देखती हूँ
बातों में मेरी हर पल, सिर्फ तेरा ज़िक्र होता है
तू पास न हो कर भी, हर पल मेरे पास होता है
हवा सा है तू.... हर सांस में बसता है
पानी सा मेरी रग रग में बहता है
हवा की खुशबू से
अपनी मीठी मीठी बातों से
नशीली आँखों से
मेरे तन को बहकाया तूने
चुपके से दिल में घर बना के
मुझे अपना बनाया तूने
अपना बनाया तूने