ख़ूबसूरती एक एहसास है, जीने का आभास है,
ख़ूबसूरती एक एहसास है ...
ढूंढते रहते हो यहाँ वहाँ, मिलती नहीं बताओ कहाँ,
बारिश की बूँदों में सिमट कर, धरती पे लहराती हुई,
मिट्टी की सोंधी खुशबू से, मन को महकाती हुई,
थोड़ा रिझाती, थोड़ा सताती,
खुद से खुद को रूबरू कराती,
पानी से न बुझे, ये वो मीठी प्यास है,
ख़ूबसूरती एक एहसास है ||
सूरत में नहीं, सीरत में बसती,
दाम नहीं कोई, बाज़ार में न बिकती,
दिलों को छूने वाली ज़ुबां है इसकी,
मीठे बोलों से होती पहचान है इसकी,
थोड़ी नादान, थोड़ी शैतान,
खुदा की करामात, न हो तू हैरान,
दिल में झाँक कर देख, हमेशा तेरे आस पास है
ख़ूबसूरती एक एहसास है,
मिल जाए तो ख़ास है, न मिले तो तलाश है,
ख़ूबसूरती एक एहसास है ||