तेरी दोस्ती तेरा प्यार
तुझ पर मेरी जान कुर्बान
तू मेरा हमदम, तू मेरा साथी
तेरे बिन ये जीवन लगे है माटी
तुझे ही चाहा, तुझे ही पाया
तुझे ही सोचा, तुझे ही सराहा
तू ही है मेरी साँसों में बसा
तुझे खुद से कैसे कर दूँ मैं जुदा
तुझ बिन जो जीने की सोची मैंने
वहीँ अपनी धड़कन खो दी मैंने
हर कदम हम साथ चलेंगे
लेकर हाथों में हाथ चलेंगे
तुने दी मुझको ऐसी छाया
एक तुझ में ही मेरा जीवन सिमट आया
तुझ पर मेरी जान कुर्बान
तू मेरा हमदम, तू मेरा साथी
तेरे बिन ये जीवन लगे है माटी
तुझे ही चाहा, तुझे ही पाया
तुझे ही सोचा, तुझे ही सराहा
तू ही है मेरी साँसों में बसा
तुझे खुद से कैसे कर दूँ मैं जुदा
तुझ बिन जो जीने की सोची मैंने
वहीँ अपनी धड़कन खो दी मैंने
हर कदम हम साथ चलेंगे
लेकर हाथों में हाथ चलेंगे
तुने दी मुझको ऐसी छाया
एक तुझ में ही मेरा जीवन सिमट आया