मुस्कुराते रहो मुस्कुराते ही रहो
मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है
मुस्कान ही है, जो हमारी है
ज़िन्दगी तो बस एक उधारी है
ख़ुशी से अपना क़र्ज़ चुकाता चला जा
हर पल तू मुस्कराता चला जा
न जाने यह पल फिर आये या नहीं
वक़्त न थम जाए कहीं
समय की धारा ने बहते यूँ ही जाना है
इक पल न आराम पाना है
भर दे इस जीवन को मुस्कुराहटों से इतना
कोई कमी न रहने पाए
हर पल हो खुशियों भरा
हर घर हो मुस्कुराहटों से सजा
मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है
मुस्कान ही है, जो हमारी है
ज़िन्दगी तो बस एक उधारी है
ख़ुशी से अपना क़र्ज़ चुकाता चला जा
हर पल तू मुस्कराता चला जा
न जाने यह पल फिर आये या नहीं
वक़्त न थम जाए कहीं
समय की धारा ने बहते यूँ ही जाना है
इक पल न आराम पाना है
भर दे इस जीवन को मुस्कुराहटों से इतना
कोई कमी न रहने पाए
हर पल हो खुशियों भरा
हर घर हो मुस्कुराहटों से सजा
No comments:
Post a Comment