हंसते हंसते रुलाती है
रोते रोते हंसाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
कुछ रंगीन, कुछ फीके
पक्के तो कभी कच्चे
अपने ही रंग में
सबको रंग जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
खुद कभी न ढल कर
सबको अपने सांचे में
ढ़ाल जाती है
प्यार के ख्वाब दिखाकर
दर्द हाथ में थमा जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
कभी न रुकने वाली
अपने साथ
सबको बहा ले जाती है
राहें जो कभी देखी नहीं
जिनके बारे में सुना नहीं
उन पर भी हमें चलाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
ख़ुशी गम
उदासी परेशानी
सब इसकी परछाईं हैं
छिपी कहीं इसमें
कड़वी सच्चाई है
आँचल में
सबको समेट लेती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
फूलों सी नाज़ुक है
पत्थर सी सख्त
बेरहम तो कभी मेहरबान
न जाने कितने
मौसम ओढ़ती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
रोते रोते हंसाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
कुछ रंगीन, कुछ फीके
पक्के तो कभी कच्चे
अपने ही रंग में
सबको रंग जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
खुद कभी न ढल कर
सबको अपने सांचे में
ढ़ाल जाती है
प्यार के ख्वाब दिखाकर
दर्द हाथ में थमा जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
कभी न रुकने वाली
अपने साथ
सबको बहा ले जाती है
राहें जो कभी देखी नहीं
जिनके बारे में सुना नहीं
उन पर भी हमें चलाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
ख़ुशी गम
उदासी परेशानी
सब इसकी परछाईं हैं
छिपी कहीं इसमें
कड़वी सच्चाई है
आँचल में
सबको समेट लेती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
फूलों सी नाज़ुक है
पत्थर सी सख्त
बेरहम तो कभी मेहरबान
न जाने कितने
मौसम ओढ़ती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है
No comments:
Post a Comment