तेरा मेरा साथ था जो,
पल भर में छूट गया |
गलतफहमियों की दीवारें बनी,
घरोंदा टूट गया ||
पल भर में छूट गया |
गलतफहमियों की दीवारें बनी,
घरोंदा टूट गया ||
और किसी से क्यूँ शिकवा करूँ मैं,
जब तू ही समझ न पाया |
जब तू ही समझ न पाया |
जो मेरे दिल में था,
उसको पढ़ न पाया ||
छोड़ दी अब बातें पुरानी,
उसको पढ़ न पाया ||
छोड़ दी अब बातें पुरानी,
अब उनसे क्या लेना |
जुदा हुए रस्ते हमारे,
कुछ नहीं अब कहना ||
याद रखना पर इतना तुम,
इक दिन ऐसा होगा |
याद करोगे तुम मुझको,
मुझको तू याद न होगा |
भुला कर मैंने यादें तेरी ,
आगे है कदम बढ़ाया |
बिन तेरे जीना भी अब,
मैंने है सीख लिया |
हाँ हाँ सीख लिया,
जीना सीख लिया,
अब मैंने सीख लिया ||
No comments:
Post a Comment