हँसते रहना तुम सदा
यूँ ही खिलखिलाते रहना
तुम्हारी हर लीला है न्यारी
ले लेती है जान हमारी
तुम्हारी तो हर बात निराली है
हर गोपी तुम्हारी दीवानी है
तुम्हारे चेहरे इ जो नूर है
वो हम सबकी पहचान है
तुम ही तो समुद्र का किनारा हो
हम सबके जीने का सहारा हो
बिन तुम्हारे न जी पाएंगे हम
यूँ ही तड़प के मर जाएँगे
अपने चरणों में बसा लो हमें
इस भूल भूलैया से बचा लो हमें
यूँ ही खिलखिलाते रहना
तुम्हारी हर लीला है न्यारी
ले लेती है जान हमारी
तुम्हारी तो हर बात निराली है
हर गोपी तुम्हारी दीवानी है
तुम्हारे चेहरे इ जो नूर है
वो हम सबकी पहचान है
तुम ही तो समुद्र का किनारा हो
हम सबके जीने का सहारा हो
बिन तुम्हारे न जी पाएंगे हम
यूँ ही तड़प के मर जाएँगे
अपने चरणों में बसा लो हमें
इस भूल भूलैया से बचा लो हमें
No comments:
Post a Comment