इत्तेफ़ाक़ ने इत्तेफ़ाक़ को,
इत्तेफ़ाक़ ने इत्तेफ़ाक़ को, कहा ये इत्तेफ़ाक़ से,
इत्तेफ़ाक़ थे तुम,
इत्तेफ़ाक़ थे हम,
इत्तेफ़ाक़ से तेरा आना,
और चुपचाप चले जाना,
इस आने जाने की बीच,
इस आने जाने की बीच, न जाने क्या हुआ इत्तेफ़ाक़ से,
पास आने वाले दूर हो गए,
जन्मों के वादे चकनाचूर हो गए,
हाथों में हाथ न रहा,
थामने वाला साथ न रहा,
ये सब देखकर,ये सब देखकर, इत्तेफ़ाक़ भी गहरी सोच में पड़ गया,
क्यूँ कैसे कब हो गया,
अब बस अर्ज़ी है इत्तेफ़ाक़ से,
अब बस अर्ज़ी है इत्तेफ़ाक़ से,
फिर ऐसा कभी न करना,
किसी से साथ इत्तेफ़ाक़ न करना ||
No comments:
Post a Comment