Sunday, 6 December 2015

रंग और एहसास


ज़िंदगी के रंग हैं जितने, जीवन के एहसास हैं उतने

कहते हैं लोग, लाल है रंग प्यार का
एक अजीबो ग़रीब एहसास का
कहीं से सुना, पीला है रंग दोस्ती का
फ़िक्र वाले जज़्बात का
हर रंग के अलग हैं मायने, हर एहसास के अपने फ़साने
ज़िंदगी के रंग हैं जितने, जीवन के एहसास हैं उतने


काला सफ़ेद रंग हैं ऐसे, जो हर रंग में छिपे होते हैं
ख़ुशी और गम वैसे ही, हर एहसास में बसे होते हैं
सात रंगो के साथ आने से, इंद्रधनुष बन जाता है
चंद पल साथ बिताने से, यादगार लम्हा जुड़ जाता है
फूलों में नए रंग लगें हैं सजने, अरमान नए लगे हैं जगने
ज़िंदगी के रंग हैं जितने, जीवन के एहसास हैं उतने


रंग न हो तो, जीवन लगे फ़ीका
मानो जैसे किसी का महबूब रूठा
रंगो के बिना, तस्वीर अधूरी रह जाती है
एहसास ब्याँ न करें, बातें अधूरी रह जाती हैं
रंग से जुदा नज़राने, जैसे बिना साज़ के तराने
ज़िंदगी के रंग हैं जितने, जीवन के एहसास हैं उतने

Friday, 16 October 2015

दोस्त तुम जैसा

दोस्त तुम जैसा नसीब से मिलता
न होते तुम तो, जाने मेरा क्या होता
उलझी रहती उलझनों में
सुलझाने वाला हमसफ़र नहीं होता
झूझती रहती तूफानों से
हाथ देकर निकालने वाला न होता
बिखर कर टूट जाती कब से
अगर तेरे कंधे का सहारा नहीं होता
दोस्त तुम जैसा नसीब से मिलता
न होते तुम तो, जाने मेरा क्या होता

हैरानी परेशानी
हर हालात में साथ निभाया
न जाने कितनी बार
मेरी डूबती नैया को किनारे लगाया
मंज़िल को पहुँचने तक
कदम से मेरे अपना कदम मिलाया
और इन सबसे बढ़कर
मुझे अपने आप से मिलवाया
बिन तेरे ये सब मुमकिन न होता
दोस्त तुम जैसा नसीब से मिलता
न होते तुम तो, जाने मेरा क्या होता

नए दोस्तों से मिलकर
कभी कभी तुझे भूल जाती हूँ
रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में
मशरूफ़ हो जाती हूँ
पर तूने कभी गिला न करा
संग मेरे हरदम चला
एहसास मुझे बार बार होता
दोस्त तुम जैसा नसीब से मिलता
न होते तुम तो, जाने मेरा क्या होता

रुत बदली, मौसम बदला
जहां सारा बदल गया
कुछ नहीं अगर बदला
तो वो है मेरी ज़िन्दगी में तेरा साया
कितने लोग आये और चले गए
इक तू ही है
जो हमेशा के लिए ठहर गया
काश कि तू हकीकत में होता
दोस्त तुम जैसा नसीब से मिलता
न होते तुम तो, जाने मेरा क्या होता

Friday, 2 October 2015

ज़िंदगी हर पल नए रंग दिखाती है

हंसते हंसते रुलाती है
रोते रोते हंसाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है

कुछ रंगीन, कुछ फीके
पक्के तो कभी कच्चे
अपने ही रंग में
सबको रंग जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है

खुद कभी न ढल कर
सबको अपने सांचे में
ढ़ाल जाती है
प्यार के ख्वाब दिखाकर
दर्द हाथ में थमा जाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है

कभी न रुकने वाली
अपने साथ
सबको बहा ले जाती है
राहें जो कभी देखी नहीं
जिनके बारे में सुना नहीं
उन पर भी हमें चलाती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है

ख़ुशी गम
उदासी परेशानी
सब इसकी परछाईं हैं
छिपी कहीं इसमें
कड़वी सच्चाई है
आँचल में
सबको समेट लेती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है

फूलों सी नाज़ुक है
पत्थर सी सख्त
बेरहम तो कभी मेहरबान
न जाने कितने
मौसम ओढ़ती है
ज़िंदगी हर पल
नए रंग दिखाती है



Monday, 3 August 2015

BEST FRIENDS

Distances don't separate them
Time doesn't hold them back
No space for misunderstanding
Only trust lies among them
Though miles apart
Still united at hearts
Such are the BEST FRIENDS

When no one looks at watch
The endless conversations
go long for hours and hours
Telling all the minute details
Scene by scene
word by word
Relishing the togetherness
Enjoying every bit of it
Such are the BEST FRIENDS

Though always the first ones to know
still secrets always kept as secrets
Longing for others happiness
Seeing pride in others achievements
Sharing each joy and sorrow
Every failure and success
No matter what
Always available for each other
Such are the BEST FRIENDS
 

Saturday, 23 May 2015

Hope

Hope never fades
Doesn't die
Imparts a reason to live all the time
See new dreams every day
Hoping they shall be fulfilled
at least one day
Pursue them whatever they take from you
Follow them wherever they take you
Don't be afraid
Don't be scared
Just stay hopeful
Bcoz hope never fades
Doesn't die

Hope helps us walk
through the difficulties
Lets us see in the darkest moments
Provides us the courage and strength
blesses us with optimism
Makes the challenges look smaller
For us to win them over
and proudly announce the victory
Never let it fall.. hold it tight in your hands
Bcoz hope never fades
Doesn't die


Sunday, 3 May 2015

Ambition

I only aim for the skies
My ambitions are high
Dreams are extraordinary
You better not pry
Ambitions..
A door to the dreams
are held close to heart
They nurture me with strength
and energy in tough times
Serve as beacon
as I walk through dark alleys
Hold me when I stumble
Not letting me fall
Enable me see thru the haze
Talk thru the air
Provide me a company
when I'm all alone
Make the journey beautiful
Beautiful than the destination
Slowly & steadily
Maneuver my style
Transforming me into a person
Bold, strong and confident than ever


Sunday, 26 April 2015

Tonight

Tonight is so beautiful
Serene, Calm
and full of moonlight
Scintillating fireflies
Jasmine brimming with fragrance
Bone chilling breeze
Colluding together for the first time
to make this night ever more beautiful
Just beautiful and beautiful


Tonight I'm just listening to silence
Speaking to silence
In silence, reminiscing the old times
Some sweet, some bitter
some ecstatic, some painful
Entwined they make up the life
As I think of them tonight
The night seems more beautiful
 Just beautiful and beautiful


I wish this night lasts forever
so that I can keep staring at the sky
Sky full of stars
Starts I wanna explore
to find a star of mine
I wish to ask moon today
the secret of its beauty
beauty which is unparalleled and sublime
Making this night beautiful than ever
Just beautiful and beautiful

Monday, 6 April 2015

Yes, I'm different

They say I don't do this
I don't do that
They say I don't share their feelings
Hold their beliefs
They ask why I'm not interested in
what's everyone's favorite
They wonder I don't enjoy
what everyone does
So what?
I'm not like them
Yes, I'm different
different from everyone else

I have my own interests
to derive the pleasures from
I behave in my own way
idiosyncratic and difficult to comprehend
I deviate from them
in all the possible forms
I live life on my own terms
dance to my own rhythms
abide by self made rules
that's what...
I'm not like them
Yes, I'm different
different from everyone else

They might call me maniac
narcissistic or self obsessed
They might perceive me desolate
sulky, aloof or depressed
Such are they
with limited sight
Aware of my actions, confident of myself
I would let them say
whatever pleases them
since perceptions don't matter
my dreams won't shatter
Right that
I'm not like them
Yes, I'm different
different from everyone else

Monday, 23 March 2015

कभी सोचा न था

कभी सोचा न था
एक ऐसा दिन भी आएगा
तुम मेरी तदबीर बन जाओगी
बुझे हुए जीवन की तक़दीर बन जाओगी
कोरे कागज़ पे बैठे बैठे
तुम्हारी तस्वीर बनाने लगा हूँ
हैरान हूँ खुद पे
क्या मैं सच में तुम्हें चाहने लगा हूँ
कभी सोचा न था
एक ऐसा दिन भी आएगा
इस कदर तुम्हारा जादू चल जाएगा

आसमां से पूछूँ , धरती से पूछूँ
हवाओं से पूछूँ, घटाओं से पूछूँ
तेरी चंचल अदाओं से पूछूँ
क्यूँ मुस्कुराने को दिल करे
जब से मिला हूँ तुमसे
हर दम गाने का दिल करे
कभी सोचा न था
एक ऐसा दिन भी आएगा
बावला सा मैं हो जाऊंगा

कलियों सी नाज़ुक हो
मेरे खुदा की इबादत हो
काँटा कोई तुम्हें छूए कभी
दर्द मुझे होता है
कैसे बताऊँ मैं
चोट लगे तुझे, दिल मेरा रोता है
कभी सोचा न था
एक ऐसा दिन भी आएगा
मेरा सब कुछ तेरा हो जाएगा

काश कि ये हसरत पूरी हो
और तू मेरी बाहों में हो
फिर चाहे तू कुछ भी कहे
दूर इक पल भी जाने ना दूँगा
ओ जान मेरी, परेशान न हो
सदा तुझे पलकों पे सज़ा के रखूँगा
कभी सोचा न था
एक ऐसा दिन भी आएगा
सपना सलोना सच हो जाएगा




Saturday, 14 March 2015

सपने कुछ महके कुछ बहके

सपने महके महके
हैं कुछ बहके बहके
नए पुराने
धुंदले सफ़ेद
टूटते बिखरते
हर तरह के सपने
मेरी नींदों में ठहरे
ये भी अजीब हैं
काँच समान कच्चे, मगर होते हैं सच्चे
आसमां से ऊँचे, समुद्र से गहरे
पूरा होने पे हँसाते और बिखरने पे रुलाते
आँखों में बस कर
पलकों पे सज कर
दिल में उतर जाते हैं
बिन बताये मुझ पर हावी हो जाते हैं
सजोये हैं कुछ खुली आँखों ने
और कुछ बंद आँखों ने
सुबह शाम
दिन रात
पल पल
ख्यालों में बसेरा डालते हैं
धीरे धीरे मंज़िल तक ले जाते हैं
सपने खूबसूरत हसीन सपने
कुछ अपने
कुछ पराये
सपने तो बस होते हैं सपने