माँ बाप से बनता है परिवार
होता है वो खुशियों का संसार
ज़िन्दगी की हर सांस उनसे
मेरा हर लम्हा कुर्बान उनपे
उनकी हर दम पूजा करूँ
चरणों में उनके ज़िन्दगी दे दूँ
उन्होंने ने ही तो सब कुछ सिखाया मुझे
इस काबिल बनाया मुझे
मेरी हसरत उनकी कुर्बानियों की निशानी है
जिसकी कीमत अब मुझे चुकानी है
हर फ़र्ज़ अब मुझे निभाना है
हर कसौटी पर खरा उतरना है
उनकी परवरिश का सिला देना है
"बेटी" होकर "बेटा" बन कर मुझे दिखाना है
हर दम प्रणाम करती हूँ उन्हें
खुद तो कुर्बान करती हूँ मैं
होता है वो खुशियों का संसार
ज़िन्दगी की हर सांस उनसे
मेरा हर लम्हा कुर्बान उनपे
उनकी हर दम पूजा करूँ
चरणों में उनके ज़िन्दगी दे दूँ
उन्होंने ने ही तो सब कुछ सिखाया मुझे
इस काबिल बनाया मुझे
मेरी हसरत उनकी कुर्बानियों की निशानी है
जिसकी कीमत अब मुझे चुकानी है
हर फ़र्ज़ अब मुझे निभाना है
हर कसौटी पर खरा उतरना है
उनकी परवरिश का सिला देना है
"बेटी" होकर "बेटा" बन कर मुझे दिखाना है
हर दम प्रणाम करती हूँ उन्हें
खुद तो कुर्बान करती हूँ मैं