Friday, 22 March 2013

वक़्त

वक़्त यूँ ही गुजर जाता है
बस कुछ यादें छोड़ जाता है
कुछ अच्छी कुछ बुरी यादें
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें
पर यादें तो यादें होती हैं
बहुत सुनहरी होती हैं
ये तो एक तोहफा है
ज़िंदगी जीने का सहारा है
वक़्त बिताने का एक तरीका है

वक़्त हर मरहम तो भर देता है
पर निशान छूट जाता है
वक़्त बीतता जाता है
कोई इसे रोक नहीं पाता है
चाह बहुत ने इस से जीतना
पर कर ना पाए कुछ भी
वक़्त किसी के लिए ना रुकता है
पानी की तरह बहता जाता है
सोचो तो अनमोल है
अमूल्य है, जीवन का सत्य है
वक़्त को अपनाना पड़ता है
इसके आगे सर झुकाना पड़ता है
साथ चलो जो वक़्त के
तो वक़्त भी साथ निभाता है
वक़्त तो बस चलता जाता है
वक़्त तो बस चलता जाता है

No comments:

Post a Comment