ये दुनिया ऐसी क्यों है
सब एक दुसरे से खफा हैं
जान पहचान कर भी अनजान हैं
नफरत भरी है इस दुनिया में
सबके दिलों में दुश्मनी हैं
खैर कोई क्या मांगे किसी की
जब हँसी भी दुख से भरी है
कहाँ खो गया है प्यार
कौन दफना गया है इसे
प्यार ऐसा जो कान्हा ने पाया
प्यार जो राधा ने किया
प्यार जिसका कोई मोल नहीं है
प्यार जो हर रूप में अनमोल है
प्यार जिसे नफरत ने दबा दिया
कैसे ये नफरत प्यार से जीत गई
वफ़ा बेवफाई से हार गई
तन्हाई महफ़िल में खो गई
ऐसे में क्या करें हम
क्या कुछ कर सकते हैं
करें तो क्या करें
कोई तो बता दे
कुछ तो समझा दे
इस समय को कैसे बदलें
हवा का रुख कैसे बदलें
प्यार को वापस कैसे लाएँ
कैसे खुशियों को लौटाएं
जिनके सब हक़दार हैं
पर खुद से ही नाराज़ हैं
हम उस खुदा से फरियाद करते हैं
हर पल उन्हें याद करते हैं
ए खुदा, अब तू ही राह दिखा
अपने बच्चों को रास्ता दिखा
वो रास्ता जो तुझे पसंद है
उस पर चलना फिर सिखा
हाँ, हम बदल गए हैं
इस रास्ते पे चलना भूल गए हैं
पर अब चलना चाहते हैं
तेरी राह अपनाना चाहते हैं
इस नफरत को अब दूर कर
प्यार से फिर इस दुनिया को भर
जहाँ हँसी की किलकारी हो
दिलबर की फुलवारी हो
जहाँ पर राधा का कान्हा हो
और उस कान्हा की बंसी हो
और उस कान्हा की बंसी हो
सब एक दुसरे से खफा हैं
जान पहचान कर भी अनजान हैं
नफरत भरी है इस दुनिया में
सबके दिलों में दुश्मनी हैं
खैर कोई क्या मांगे किसी की
जब हँसी भी दुख से भरी है
कहाँ खो गया है प्यार
कौन दफना गया है इसे
प्यार ऐसा जो कान्हा ने पाया
प्यार जो राधा ने किया
प्यार जिसका कोई मोल नहीं है
प्यार जो हर रूप में अनमोल है
प्यार जिसे नफरत ने दबा दिया
कैसे ये नफरत प्यार से जीत गई
वफ़ा बेवफाई से हार गई
तन्हाई महफ़िल में खो गई
ऐसे में क्या करें हम
क्या कुछ कर सकते हैं
करें तो क्या करें
कोई तो बता दे
कुछ तो समझा दे
इस समय को कैसे बदलें
हवा का रुख कैसे बदलें
प्यार को वापस कैसे लाएँ
कैसे खुशियों को लौटाएं
जिनके सब हक़दार हैं
पर खुद से ही नाराज़ हैं
हम उस खुदा से फरियाद करते हैं
हर पल उन्हें याद करते हैं
ए खुदा, अब तू ही राह दिखा
अपने बच्चों को रास्ता दिखा
वो रास्ता जो तुझे पसंद है
उस पर चलना फिर सिखा
हाँ, हम बदल गए हैं
इस रास्ते पे चलना भूल गए हैं
पर अब चलना चाहते हैं
तेरी राह अपनाना चाहते हैं
इस नफरत को अब दूर कर
प्यार से फिर इस दुनिया को भर
जहाँ हँसी की किलकारी हो
दिलबर की फुलवारी हो
जहाँ पर राधा का कान्हा हो
और उस कान्हा की बंसी हो
और उस कान्हा की बंसी हो
No comments:
Post a Comment