जिंदगी का ये अनोखा सफ़र
बस यूँ ही कट जाएगा
हर लम्हा, हर पल
बस यूँ ही बीत जाएगा
कोई आता है, कोई जाता है
सफ़र ऐसे ही कटता रहता है
कोई याद रह जाता है
कोई भूल जाता है
पर वक़्त आगे बढ़ता है
जिंदगी एक पहेली है
जिसे सुलझाना भी एक अठखेली है
जिंदगी जुडी है दुआओं से
किसी की वफाओं से
हर कदम ध्यान से चलना
वरना पड़ जाएगा पछताना
बस यूँ ही कट जाएगा
हर लम्हा, हर पल
बस यूँ ही बीत जाएगा
कोई आता है, कोई जाता है
सफ़र ऐसे ही कटता रहता है
कोई याद रह जाता है
कोई भूल जाता है
पर वक़्त आगे बढ़ता है
जिंदगी एक पहेली है
जिसे सुलझाना भी एक अठखेली है
जिंदगी जुडी है दुआओं से
किसी की वफाओं से
हर कदम ध्यान से चलना
वरना पड़ जाएगा पछताना
No comments:
Post a Comment